नमस्कार दोस्तों आज के नई आर्टिकल में आपका स्वागत है । आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे नमिता थापर जो emcure और फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़िक्यटिव डाइरेक्टर और शार्क टैंक इंडिया की जॅज हैं।
हम आपको नमिता थापर की लाइफस्टाइल इन्कम नेटवर्क और उनकी जर्नी के बारे में आपको बताने वाले हैं उम्मीद है आप पूरा आर्टिकल पढ़ोगे।
नमिता थापर किस कॉलेज से ग्रेजुएट हुई।
इनका जो पूरा नाम है वो है नमिता थापर दोस्तों उनकी डेट ऑफ बर्थ 21 March 1977 और इनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ है। आज के समय के हिसाब से उनकी उम्र 46 है। और PROFESSION से ENTREPRENEUR और बात की जाए उनके एजुकेशन की तो इन्होंने अपनी कॉलेज सावित्री बाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी से की है ।
और वहाँ से !
इन्होंने बी कॉम की डिग्री हासिल की थी उसके बाद ये द इन्स्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ़ इंडिया वहा चली गईं और वाहसे इन्होंने
C . A की डिग्री हासिल की है।
नमिता थापर कि करियर जर्नी
दोस्तों नमिता जब स्कूल में पढ़ती थी तो अपने क्लास की ओ टॉपर थी। फिर स्कूल पास आउट होने के बाद इन्होंने अपना एमबीए कंप्लीट किया और गाइडेंस कॉरपोरेशन USA में बिजनेस फाइनेंस लीड पोजीशन पर काम करने लगी वहां उन्होंने 6 साल काम किया फिर उन्होंने वहां से रिजाइन कर दिया उसके बाद इन्होंने अपने फादर की कंपनी emcure फार्मास्यूटिकल ज्वाइन कर दिया और कुछ टाइम के बाद वह कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गई फिर 2017 में नमिता ने एजुकेशन कंपनी फाउंड कि जिसका नाम था। इंक्रेडिबल वेंचर्स ए कंपनी 11 से 18 साल के स्टूडेंट को एंटरप्रेन्योर कोर्स सिखाती थी कंपनी की ब्रांच मुंबई दिल्ली बैंगलोर चेन्नई और अहमदाबाद में है । और 2021 में ए बिजनेस टीवी रियलिटी शो शर्क टैंक इंडिया की जज बन गई थी।
नमिता थापर फैमिली !
उनके हस्बैंड का नाम विकास थापर और यह प्रोफेशन से बिजनेसमैन है।
नमिता के फादर का नाम सतीश मेहता जो की Emcure फार्मास्यूटिकल के फाउंडर है।
और उनकी मदर का नाम भावना मेहता है।
और उनके दो बच्चे भी उनका नाम जय और वीर है
नमिता थापर कार कलेक्शन !
उनके पास एक BMW X7 है और प्राइस की बात करें तो उसकी प्राइस है 1.15 करोड़
नमिता थापर की मंथली इनकम !
इनकी जो इनकम है मंथली 15 करोड़ है इनकी जो ईयर इनकम है 180 करोड़ और बात करी जाए इन नेटवर्क की तो इनका टोटल नेटवर्क है 82 मिलियन डॉलर्स का और बात करी जा इंडियन करेंसी में तो 617 करोड़ के आसपास होता है।
नमिता थापर की शॉर्ट क्लिप शर्क टैंक इंडिया !